
आंधी, 10 जनवरी/ (विकास शर्मा)। जयपुर जिले की पंचायत समिति आंधी की ग्राम पंचायत कोलीवाड़ा के राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय रामजीपुरा बंजारों की ढाणी में विश्व हिन्दी दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने आंधी प्रधान मानसी मीना, कोलीवाड़ा सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार, डांगरवाडा सरपंच प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता व प्रधानाध्यापक राजेश कुमार शर्मा, बीएलओ मुरारी लाल शर्मा का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया।
इस दौरान प्रधान मानसी मीना ने कहा कि हमारी मातृभाषा हिंदी है, इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा हिन्दी भाषा का उपयोग करना चाहिए। हिन्दी एक समृद्ध भाषा है तथा विभिन्न भारतीय भाषाओं में इसका अपना एक महत्वपूर्ण स्थान है। विभिन्न राज्यों के लोगों के बीच आपसी संवाद में हिंदी भाषा एक सशक्त माध्यम होती है। हमको अपना अधिकार व काम-काज व वार्तालाप हिन्दी भाषा में ही संपादित करना चाहिए। सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार ने कहा कि हिन्दी भाषा हमारे देश की मात्र एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा भी है। इस दौरान ग्रामीण समुद्र बंजारा, वार्ड पंच, रघुवीर सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।