Spread the love

आंधी, 2 जनवरी। आँधी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत थौलाई में नवयुवक मंच के द्वारा गांव की प्रमुख समस्याओं को लेकर लक्ष्मी नारायण मंदिर में सभा आयोजित
की गई। बैठक में गांव में पेयजल, सड़क, परिवहन जैसी समस्याओं पर चर्चा की गई। विभिन्न जन समस्याओं के निराकरण के लिए जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने पर चर्चा की गई। साथ ही समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर आगे की रणनीति बनाने पर भी चर्चा की गई। युवाओं ने कहा कि समस्याओं के निराकरण के लिए हमें सतत संघर्ष करना होगा। सभा के दौरान गिर्राज गुर्जर, नीरज टांक, कृष्ण गुर्जर, कमलेश मीना, रामस्वरूप गुर्जर, अनिल शर्मा, अमित जांगिड़, कृष्ण जांगिड़ सहित कई युवा उपस्थित रहे।