व्याख्याताओं की पदोन्नति अब नए नियमों से होगी

Spread the love

शिक्षक प्रतिनिधियों को मिला आश्वासन


जयपुर.
राजस्थान में व्याख्याता के पदों पर पदोन्नति अब नए नियमों से ही होगी। शिक्षा निदेशक गौरव गोयल ने ज्ञापन देने आए शिक्षकों को यह आश्ववासन दिया।
यूजी-पीजी समान विषय समर्थक संघर्ष समिति ने राजस्थान शैक्षिक सेवा नियम 2021 में किए गए संशोधन के तहत नए नियमों के अनुसार व्याख्याताओं की डीपीसी करवाने की मांग की थी।
शिक्षक नेता मोहर सिंह सलावद ने कहा कि राज्य सरकार व शिक्षा विभाग को दो सत्रों की बकाया चल रही स्कूल व्याख्याता की पदोन्नति जून में करनी चाहिए। इससे नए खुले उच्च माध्यमिक विद्यालयों और जिन स्कूलों में व्याख्याता के पद रिक्त हैं वहां व्याख्याता मिल जाएंगे। साथ ही नए सत्र में बच्चों को भी इसका लाभ मिल सकेगा।
अपनी इसी मांग को लेकर शिक्षकों ने शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षामंत्री बीडी कल्ला के नाम पर ज्ञापन सौंपा। सलावद ने बताया कि निदेशक ने उन्हें आश्वासन दिया है कि विभाग सरकार की केबिनेट की ओर से पारित सेवा नियमानुसार पदोन्नति करेगा। ज्ञापन देने वालों में श्याम सुंदर बिश्नोई, पवन कुमार शर्मा, सीताराम डूडी, सुनील कुमार, मेहताब सिंह, केवल कृष्ण नड्डा, संजय बिश्नोई, रवि ढाका, तेजपाल सिंह, राजेश कल्याण, कमलेश चंद, राजा राम, इंद्रसेन, चंद्रभान, जगदीश बिश्नोई सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.