कोरोना संक्रमण के बाद 1.5 इंच छोटा हो गया प्राइवेट पार्ट!

Spread the love

नई दिल्ली, 14 जनवरी। कोरोना संक्रमण और उसके बाद शरीर पर होने वाले प्रभावों को लेकर दुनियाभर में लोग कई तरह के दावें कर रहे हैं। इसी बीच अब एक शख्स का दावा हैरान करने वाला है। अमेरिका में एक शख्स ने दावा किया है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद उसका प्राइवेट पार्ट (लिंग) 1.5 इंच तक छोटा हो गया है। साथ ही उसका यह भी कहना है कि कोरोना से संक्रमण के कारण उसके वेस्कुलर सिस्टम को भी नुकसान पहुंचा है। अमेरिका में रहने वाले इस व्यक्ति का दावा है कि कोरोना संक्रमण से पहले उसके लिंग का आकार औसत से अधिक था, लेकिन अब औसत से कम हो गया है।
सेक्स एडवाइस पॉडकॉस्ट हाउ टू डू इट में इस व्यक्ति ने अपनी इस समस्या का जिक्र किया है। यहां इस व्यक्ति ने बताया है कि जुलाई 2021 में उसे कोरोना हो गया था और स्थिति गंभीर होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। उस व्यक्ति ने दावा किया है कि जब वह अस्पताल से घर लौटा तो कुछ दिना बाद उसे महसूस हुआ कि उसका लिंग पहले की तुलना में छोटा हो गया है। उस व्यक्ति का कहना है कि लिंग छोटा होने से उसके आत्मविश्वास और सेक्स क्षमताओं पर गहरा प्रभाव पड़ा है। इस व्यक्ति की उम्र करीब 30 बताई गई है।

नपुंसकता का भी हुआ शिकार

मिरर ऑनलाइन में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक, उस व्यक्ति का कहना है कि वह कोरोना के संक्रमण से उबरने के बाद इरेक्टाइल डिसफंक्शन (नपुंसकता) का शिकार हुआ। कई महीने तक इस बीमारी से छुटकारा पाने के लिए उसने डॉक्टर की शरण भी ली, लेकिन वह पूरी तरह ठीक नहीं हो पाया। उस अमेरिकी व्यक्ति का कहना है कि डॉक्टरों ने उसे बताया कि लिंग के आकार में कमी स्थायी रूप से बनी रह सकती है। इसका कारण लिंग की नसों में खून की सप्लाई में कमी है।

लंदन में किए गए एक अध्ययन में हो चुकी है पुष्टि
लंदन के यूनिवर्सिटी कॉलेज के एक अध्ययन में कोरोना और लिंग की लंबाई घटने में संबंध होने का दावा किया गया था। इस शोध में कोरोना से लंबे समय तक प्रभावित रहे 3400 लोगों को शामिल किया गया था। इसमें से 200 लोगों में लिंग के पहले की अपेक्षा छोटा होने का दुर्लभ मामला पाया गया था। अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी ने भी लंबे समय तक कोरोना के लक्षण रहने पर नपुंसकता आने की संभावना जताई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.