पीएम की प्रस्तावित यात्रा की तैयारी जोरों पर

Spread the love

सांसद दीया कुमारी ने नाथद्वारा में अनेक स्थलों का किया निरीक्षण

राजसमंद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 10 मई को प्रस्तावित यात्रा और सभा को लेकर सांसद दीयाकुमारी ने पार्टी पदाधिकारियों और प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ सभा स्थल सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया।

10 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजसमंद लोकसभा क्षेत्र की नाथद्वारा विधानसभा में लालबाग स्थित दामोदर स्टेडियम में होने वाली सभा की तैयारियों को लेकर सभी स्थानों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सभा स्थल, पांडाल हेलीपेड, पार्किंग, यातायात सहित अन्य विषयों पर प्रशासनिक अधिकारियों से विचार विमर्श किया।

इस दौरान कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, भाजपा जिला अध्यक्ष मानसिंह बारहठ, महेश प्रताप सिंह चौहान, प्रदीप काबरा, भाजपा नेता कर्णवीर सिंह राठौड़, सीपी धींग, जनप्रतिनिधि सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.