
कांस्टेबल परीक्षा के अभ्यर्थियों को मिली राहत
मदनगंज-किशनगढ़.
प्रजापति समाज द्वारा एक अच्छी पहल की गई। कांस्टेबल की परीक्षा देने आये दूर दराज से अभ्यर्थियों के लिय भीषण गर्मी के चलते देख प्रजापति समाज की ओर से जल सेवा का आयोजन किया गया ताकि विद्यार्थी पानी के लिए कहीं भटके नहीं। पानी के लिए कोई भी अभ्यर्थी तरसे नहीं। श्रीयादें शक्ति सेना प्रजापति समाज के अध्यक्ष रामसहाय प्रजापति ने बताया की जल सेवा का आयोजन हमारे समाज बंधु श्रीयादें शक्ति सेना की पूरी टीम की और से रखा गया। जल सेवा कांस्टेबल की परीक्षा देने आये अभ्यर्थियों के सेंटर के बारह रखा गया थाए ताकि विद्यार्थी पानी के लिए भटके नहीं। भीषण गर्मी के चलते देख प्रजापति समाज ने यह उचित कदम उठाकर जल ही जीवन हैं ऐसा सेवा व पुण्य का कार्य किया हैं। परीक्षा देने आए सभी अभ्यर्थियों ने प्रजापति समाज की सराहना की हैं।
इस प्रकार सभी श्रीयादें शक्ति सेना की पूरी टीम और सेना अध्यक्ष रामसहाय प्रजापति, महिला मण्डल अध्यक्ष सरोज प्रजापति, किशनलाल प्रजापति, रमेश प्रजापति, रामलाल प्रजापति, राजेन्द्र प्रजापति, देवेन्द्र प्रजापति, कमल प्रजापति, रामदेव प्रजापति, किशोर राजावत, सम्पत शर्मा आदि लोगों सेवा कार्य में सहयोग दिया।