पंचायत समिति आंधी वार्ड 10 उपचुनाव में कांग्रेस से प्रभाती देवी व भाजपा से दीपक ने भरा नामांकन

Spread the love

आंधी/ विकास शर्मा। पंचायत समिति आंधी के पंचायत समिति सदस्य वार्ड संख्या 10 के लिए 8 मई को होने वाले उप चुनाव में भाजपा व कांग्रेस ने दोनों ने अपने अपने उम्मीदवारों को टिकट दे दिया। कांग्रेस ने प्रभाती देवी शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है। पंचायत लालवास के पूर्व सरपंच सुरेश चंद मीणा ने बताया कि भाजपा ने वार्ड नंबर 10 से दीपक शर्मा को टिकट दिया है। कांग्रेस पार्टी ने फुटोलाव निवासी प्रभाती देवी शर्मा धर्मपत्नि नन्द किशोर शर्मा को अपना प्रत्याशित घोषित किया है। पार्टी सिम्बल मिलने के बाद प्रभाती देवी शर्मा ने विधायक समेत बुधवार को पार्टी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ तहसील कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी विश्वामित्र मीणा के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।

प्रभाती देवी के नामांकन के दोरान विधायक गोपाल मीना, आंधी पंचायत समिति प्रधान मानसी मीणा, जमवारामगढ पंचायत समिति प्रधान रामफूल गुर्जर, जिला परिषद सदस्य जगदीश शर्मा, सहकारी समिति अध्यक्ष रामबाबू शर्मा, पूर्व सरपंच सत्यनारायण शर्मा, मूलचंद शर्मा, रतनलाल गुर्जर सहित अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। वहीं नामांकन दाखिल करने के बाद दीपक शर्मा ने कांचावाला भैरव जी महाराज के दर्शन कर किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.