
मदनगंज किशनगढ़, दिनाक 30.12.2022 को विप्र बंधुओ ने अ.श्री. वि. ज. गुरु जयकृष्ण देवाचार्य महाराज पीठाधीश्वर निंबार्क कांचरिया पीठ को भारत अमृत रथ एवं परशुराम कुंड आमंत्रण रथ यात्रा का पोस्टर विमोचन कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं रथ यात्रा को सुशोभित करने के लिए आमंत्रण पत्र दिया परशुराम सेना के संयोजक पंडित रूपेश शर्मा एडवोकेट,राजस्थान यात्रा संयोजक कपिल चोटया एवं राजस्थान यात्रा के सह संयोजक राजेश नवहाल ने अवगत कराया की उक्त भारत अमृत रथ एवं परशुराम कुंड आमंत्रण रथ यात्रा राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता,एवं स्वजातीय गतिशीलता की सोच को लेकर तमिलनाडु कांचीपुरम से प्रारभ हुई है जो दिनाक 1.1.2023 को किशनगढ़ आगमन करेगी जिस परशुराम कुंड आमंत्रण रथ यात्रा को अग्रसेन सर्किल पर समस्त विप्र बंधुओ एवं सर्व समाज द्वारा स्वागत सत्कार कर सर्व विप्र बंधू वाहन रैली से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होते हुई परशुराम सर्किल एवं खांडल विप्र छात्रावास तक प्रस्थान करेगी उक्त रथ यात्रा भगवान परशुराम जी के भजनों के साथ डीजे साउंड के साथ एवं गाजे बाजे के साथ वाहन रैली के रूप में निकाली जाएगी उक्त रथ यात्रा का मुख्य बाजार में जगह जगह विप्र बंधुओ द्वारा स्वागत किया जाएगा एवं परशुराम सर्किल पर जय परशुराम सेना द्वारा उक्त रथ यात्रा में शामिल सभी विप्र बंधुओ का स्वागत सत्कार किया जायेगा तथा श्री परशुराम सर्किल पर दीप प्रज्ज्वलित कर आरती का आयोजन किया जाएगा तत्पश्चात खांडल विप्र छात्रावास में गुरु देव जयकृष्ण देवाचार्य जी द्वारा महाआरती का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया जायेगा उक्त पोस्टर विमोचन के माध्यम से सभी विप्र बंधुओ से उक्त परशुराम कुंड आमंत्रण रथ यात्रा में सम्मलित होने का निवेदन कर आमंत्रण दिया गया है उक्त अवसर पर पंडित रूपेश शर्मा एडवोकेट, कपिल चोटया, राजेश नवहाल, ऋषि शर्मा, प्रकाश शर्मा, धनराज शर्मा, राम जी शर्मा, कपिल शर्मा पत्रकार,सत्यनारायण शर्मा, विनोद शर्मा, विष्णु देवी शर्मा, उपस्थित रहे।