ऑनलाइन क्लास में फिर चला अश्लील वीडियो

Spread the love

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक सरकारी स्कूल की ऑनलाइन क्लास में अश्लील वीडियो चल गया।
मामले के अनुसार सरकारी प्राइमरी स्कूल की ऑनलाइन क्लास के दौरान मासूम बच्चों के मोबाइल की स्क्रीन पर पढ़ाई के दौरान एकाएक अश्लील फिल्म का प्रसारण नजर आया।
पढ़ाई के बीच अश्लील फ़िल्म को देखकर मासूम मन भयभीत हो गया और अपने अभिभावकों को इसकी सूचना दी।
सूचना के बाद अभिभावकों ने तुरंत सूचना शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को दी और अपनी शिकायत दर्ज कराई।
गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व राजधानी जयपुर के ही एक ब्रांड स्कूल की कक्षा 11 की ऑनलाइन क्लासेज में भी इसी तरह का अश्लील वीडियो दिखाई दिया था।

आज से शुरू होंगी ऑफलाइन कक्षाएं

हालांकि, राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण की भयावहता को देखते हुए नई गाइडलाइन के अनुसार सोमवार से जहां कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाओं के बच्चे स्कूल में नियमित आना शुरू होंगे।
वही, गाइड लाइन के अनुसार बच्चों को स्कूल आने के लिए अभिभावकों की अनुमति का होना भी जरूरी रखा गया है।
यदि कोई अभिभावक अपने बच्चे को स्कूल नहीं भेजना चाहता तो उनके लिए ऑनलाइन क्लासेज का प्रावधान रखा गया है।

वीडियो डालने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

जयपुर के एक सरकारी स्कूल में 5वीं की ऑनलाइन क्लास के वॉट्सऐप ग्रुप में अश्लील वीडियो चल गया।
वीडियो चलने पर बच्चों ने अपने माता-पिता को जानकारी दी तो वे भी हैरान रह गए।
जानकारी मिलते ही ग्रुप के एडमिन टीचर ने वीडियो को हटाया। साथ ही, वीडियो डालने वाले को भी ग्रुप से हटाकर ब्लॉक कर दिया।
वीडियो डिलीट होने से पहले ही कई जगह चल गया था।
मामला प्रिंसिपल रामप्रसाद तक पहुंचा।उन्होंने उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। फिर वीडियो डालने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
13 सितंबर को टीचर ऑनलाइन पढ़ा रहे थे, तभी किसी ने वीडियो डाल दिया।
वीडियो चलने के बाद परिजनों ने फोन कर मुहाना इलाके के राजकीय माध्यमिक स्कूल के प्रिंसिपल से शिकायत की। उच्चाधिकारियों तक मामला पहुंचा।
घटना के छह दिन बाद मुहाना थाने में प्रिंसिपल ने शब्बीर नाम के व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने पॉक्सो और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
इस मामले की जांच मुहाना थाना प्रभारी लखन सिंह खटाणा कर रहे है। पुलिस फिल्हाल पता लगा रही है कि शब्बीर कौन है? वीडियो किसने डाला इसकी जांच हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.