पुलिस थाना माणक चौक ने दो फरार अपराधियों को किया गिरफ्तार

Spread the love

जयपुर, 22 फरवरी। पुलिस थाना माणक चौक ने दो फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख ने बताया कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत सुमन चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर व महावीर मीणा सहायक पुलिस आयुक्त माणक चौक जयपुर के सुपरविजन में थाना अधिकारी सुरेंद्र यादव के निर्देशन में गठित टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार फरार अपराधी इकरामुद्दीन पुत्र सलीमुद्दीन जाति मुसलमान उम्र 45 साल निवासी मकान नंबर 2736 एचआर कॉलोनी, फकीर बादशाह, थाना रामगंज जयपुर, प्रकरण संख्या 1431/ 2013 धारा 138 व राजकुमार पुत्र बिरधीचंद जाति भट् उम्र 54 साल निवासी मकान नंबर एफ 32 बाल नगर विस्तार, गोनेर रोड, थाना खो नागोरियां जयपुर पूर्व को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

पुलिस टीम में विजय सिंह, नमोनारायण मीणा कॉन्स्टेबल, डूंगरसी, रोहिताश ने उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार लगातार प्रयास कर मुलजिम को गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.