रिश्वत लेते थाना अधिकारी गिरफ्तार

Spread the love

एसीबी की जयपुर टीम ने जोधपुर में की कार्रवाई


जयपुर.
राजस्थान में एसीबी की लगातार कार्रवाइयों के बावजूद भ्रष्टाचार के मामले लगातार सामने आ रहे है। पुलिस और प्रशासन में मौजूद कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों का रिश्वत लेना जारी है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जयपुर टीम ने जोधपुर जिले के लोहावट थानाधिकारी केसाराम बांता व दलाल बने एक शराब ठेकेदार को पंद्रह हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। लोहावट पुलिस थाने में दर्ज एक मामले को रफा दफा करने के लिए थानाधिकारी ने एक लाख रुपए की मांग की थी। कल थानाधिकारी के दलाल को शराब की दुकान पर पंद्रह हजार रुपए सहित पकड़ लिया गया। वहीं एक दूसरी टीम ने थानाधिकारी को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसीबी के महानिदेशक भगवानलाल सोनी ने बताया कि लोहावट पुलिस थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत शिकायत दी गई थी। इस शिकायत को दर्ज नहीं करने की एवज में थानाधिकारी ने परिवादी से एक लाख रुपए की मांग की थी। शिकायत की पुष्टि होने के बाद जयपुर से एसीबी की एक टीम लोहावट पहुंची। कल रात परिवादी को पंद्रह हजार रुपए के साथ भेजा गया। केसाराम ने उसे यह राशि लोहावट में शराब की दुकान पर रणवीरसिंह को देने का कहा। परिवादी के शराब की दुकान पर रणवीर सिंह को रंग लगे पंद्रह हजार रुपए देते ही एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। इसी समय एसीबी की एक अन्य टीम ने केसाराम को पकड़ लिया। दोनों को हिरासत में लेने के बाद फलोदी ले जाकर पूछताछ की गई। देर रात दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.