प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बरसाई लाठियां

Spread the love

रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग

जयपुर, 1 फरवरी। रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच की मांग को लेकर एक फरवरी को जयपुर में प्रदर्शन कर रहे बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने उस वक्त लाठियां बरसाईं, जब पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बीजेपी मुख्यालय से सीएम निवास का घेराव करने के लिए कूच कर दिया। कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सिविल लाइंस फाटक से पहले ही रोक दिया।
आंदोलनकारियों के बेरिकेड्स तोडऩे पर पुलिस ने लाठियां मारकर कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया। इस दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, युवा मोर्चा अध्यक्ष हिमांशु शर्मा समेत कई युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को चोटें भी आईं। सतीश पुनिया को विद्याधर नगर थाने पर नजऱबंद कर दिया गया है।

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार की कमजोर शासन व्यवस्था के कारण बार-बार युवाओं के सपनों पर पानी फिर रहा है। रीट से पहले कॉन्स्टेबल, लाइब्रेरियन, जेईएन की परीक्षाओं के भी पेपर लीक हुए थे, लेकिन ज्यादातर मामलों में कार्रवाई नहीं की गई। रीट पेपर लीक मामले में 36 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी सरकार पेपर लीक नहीं मान रही।

सांसद राठौड़ ने की लाठीचार्ज क निंदा

आज युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा जो लाठीचार्ज किया गया है, उसकी कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने निंदा की है। यह लाठी सिर्फ भाजपा के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर नहीं बल्कि राजस्थान के प्रत्येक युवा की पीठ पर लाठी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.