
महंगाई से जनता की बढ़ेगी परेशानियां
टीम पुष्पेंद्र भारद्वाज रही मौजूद
जयपुर.
आटा, दाल, चावल जैसी खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाए जाने के विरोध में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यक्रताओं ने पीएम का पुतला जलाया। कांग्रेसजन ने यह प्रदर्शन गोपालपुरा बाइपास पर किया।
कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि आटा, दाल, चावल, सूजी, मैदा जैसे घर की रसोई में काम आने वाले जरूरी उत्पादों पर भी 5 प्रतिशत जीएसटी लगाकर केंद्र सरकार ने अमानवीय कार्य किया है। यह मध्यम वर्ग और महिला विरोधी कृत्य है। इसके विरोध में सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में गोपालपुरा बाइपास स्थित रिद्धि सिद्धि चौराहे पर कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में पीएम मोदी का पुतला फूंका गया।
इसमे ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश व्यास, जयप्रकाश महर्षि, सुनील सिंघानिया, हरीश शर्मा, आशीष पटेवा, मीना शर्मा, शंकर बाजडोलिया आदि पार्षद व पार्षद प्रत्याशी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि इन खाद्य पदार्थों को बेचने वाले छोटे व्यापारी भी जीएसटी लगाए जाने का विरोध कर रहे है। व्यापारियों का कहना है कि इससे केवल बड़ी कंपनियों को लाभ मिलेगा और छोटे दुकानदारों को भारी नुकसान होगा।