
दुर्गापुरा गोशाला में की गायों की सेवा
जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुर्गापुरा स्थित गौशाला में गायों को औषधीय लड्डू खिलाकर गौ सेवा की। इस अवसर पर विधायक कालीचरण सराफ ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की। साथ ही वर्तमान में गायों में फैल रहे लंपी वायरस की रोकथाम हेतु सभी कार्यकर्ताओं से लामबंद होकर गौ सेवा करने का संकल्प दिलाया। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के तहत पूरे विधानसभा क्षेत्र में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर अलका सराफ, महिला आयोग की पूर्व चेयरमैन सुमन शर्मा, जयपुर शहर उपाध्यक्ष ब्रह्मकुमार सैनी, पार्षद महेश सैनी, महेश सैनी (बच्चू), हिमांशु जैन, बाबूलाल चौधरी, धनराज कुमावत, दीनदयाल सैनी, संजय शर्मा, प्रेमचंद बडेतीया, सुभाष अग्रवाल, संजय माथुर, मनमोहन सोनी, जितेंद्र राव, अनूप अग्रवाल, सुरेंद्र शर्मा, राजकुलदीप सिंह, राकेश सैनी, सरिता मित्तल, नीरज आकड़, नरेंद्र कुमावत, बलजिंदर सिंह, रामपाल जैन, मदनलाल गोयल, पुष्पक सैनी, राजेश कश्यप, राजकुमार हंसराजानी, अतुल कल्ला एवम अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।