क्रिकेट के मैदान पर खिलाडिय़ों ने दिखाई प्रतिभा

Spread the love

जमवारामगढ़, 1 फरवरी (विकास शर्मा)। उपखंड क्षेत्र जमवारामगढ़ के बासना गांव में सिर्रा क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ जमवारामगढ़ पंचायत समिति सदस्य विक्रम देव गुर्जर के द्वारा फीता काटकर किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता में अलग अलग क्षेत्रों से टीमों ने भाग लिया। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य जमवारामगढ़ विक्रम देव गुर्जर ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। जिससे खिलाडिय़ों में आपसी मतभेद पैदा ना हो। खेल मैदान में खिलाडिय़ों के द्वारा काफी अच्छी प्रतियोगिता खेली गई। मौके पर मौजूद लोगों ने प्रतियोगिता के दौरान खिलाडिय़ों की खूब हौसला अफजाई की। क्रिकेट के मैदान पर खिलाडिय़ों ने भी अपनी प्रतिभा का परिचय देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस दौरान कूकस सरपंच राधेश्याम मीना, गिर्राज गुर्जर, भूपेंदर मीना, सुमेर डोई सहित खिलाड़ी व ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.