
मां भारती रक्षा मंच का जागरूकता अभियान
मदनगंज-किशनगढ़.
मां भारती रक्षा मंच का प्लास्टिक मुक्त हो हमारा भारत अभियान के तहत आज दिनांक 17 जुलाई रविवार को प्रात: 11 बजे अजमेर रोड एवं कृष्णापुरी में प्रतिष्ठानों पर जागरूकता अभियान के पोस्टर लगाए गए। यह पोस्टर मंच के संस्थापक अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सोनगरा एवं विजय कुमार कंथारिया के नेतृत्व में लगाए गए।
कंथारिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपने शहर किशनगढ़ को ना करे मैला साथ में घर से लेकर निकले कपड़े का थैला अभियान के नारे को ज्यादा से ज्यादा बुलंद किया जाए। प्लास्टिक प्रदूषण में प्लास्टिक की थैलियों का बहुत बड़ा योगदान है। एक प्रकार का प्रदूषण जो हमारे पर्यावरण को खराब कर रहा है। यह पृथ्वी पर जीवन के लिए खतरा है। प्रदूषण को कम करने के लिए प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग नहीं करे। प्लास्टिक की थैलियां भूमि, वायु प्रदूषण के साथ-साथ जल प्रदूषण का कारण बनती हैं।
मंच के संरक्षक राजेश नवहाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद राजू शर्मा, नवीन जिंदागल, शिवसेना प्रमुख पुखराज सिंह, सत्यनारायण पवार, ओम प्रकाश भाटी, प्रकाश चंद्र निर्दोष सहित अनेकों वार्डवासी उपस्थित रहे।