Spread the love

पूर्व पार्षद गोपाल यादव की स्मृति में हुआ आयोजन
मदनगंज किशनगढ़. श्रीमहावीर व्यायामशाला मदनगंज किशनगढ़ के तत्वाधान में व्यायामशाला के पूर्व उस्ताद पूर्व पार्षद एवं नक्षत्र वन के अध्यक्ष गोपाल यादव की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्री गोपाल गौशाला एवं नक्षत्र वन में सोमवार को पौधरोपण किया गया। यह कार्यक्रम निंबार्क पीठ काचरिया के पीठाधीश्वर डॉ. जयकृष्ण देवाचार्य के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया, अध्यक्षता सभापति दिनेश सिंह राठौड़ ने की।
इस अवसर पर शंकरलाल यादव, धन्नालाल यादव, परमेन्द्र जोशी, हाथीराम कुमावत, नेमीचन्द जेशी, रवि सिनोदिया, महेन्द्र यादव, विजय पोषक, तेजपाल बजाड़, रमेश यादव, राकेश यादव, जगदीश यादव, प्रेमजी यादव, भीकम यादव, दिनेश यादव आदि उपस्थित रहें।