Spread the love

जयपुर/किशनगढ़.
पूर्व उप मुख्यमंत्री सीडब्ल्यूसी सदस्य सचिन पायलट ने किशनगढ़ की कृष्णगढ़ गौ चिकत्सा समिति को 1लाख 11हजार रुपए का चैक सौंपा। सचिन पायलट के जन्मदिन पर पीसीसी सदस्य कांग्रेसी नेता राजू गुप्ता ने गौशाला में घोषणा की थी।
राजू गुप्ता के नेतृव में जयपुर स्थित पायलट आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पायलट को बुके देकर स्वागत किया।
इस मौके पर कानाराम चोटिया, रमेश जाजू, छगन यादव, सुमेर चौधरी, राजेश गुर्जर टोंकड़ा, किशन मीणा, राधेश्याम वैष्णव, राजाराम अग्रवाल सहित छगन यादव, जगदीश यादव, जगदीप गुर्जर, राजाराम अग्रवाल, देवेंद्र झाँझरी, भंवर चेची, गणेश आचार्य, भागचंद गुर्जर, रामसिंह मीणा, कैलाश शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।