फोटो मीट में शामिल हुए फोटोग्राफर

Spread the love

अजमेर में आयोजित हुआ कार्यक्रम


मदनगंज-किशनगढ़.
किशनगढ़ फोटोग्राफी विकास समिति के पदाधिकारियों ने अजमेर फोटो वीडियो एसोसिएट के कार्यक्रम फोटो मीट में शामिल हुए।
अजमेर फोटो वीडियो एसोसिएशन द्वारा फोटो मीट कार्यक्रम का आयोजन बिरला मंगलम मैरिज गार्डन अजमेर में किया गया। टीटू प्रिंट के अधिकृत डीलर ओम प्रकाश मीणा ने बताया कि इस कार्यक्रम में टिटू प्रिन्ट जयपुर ने विशेष सहयोग करते हुए अपने विशाल एवं अत्याधुनिक कवर एल्बम की रेंज प्रस्तुत की।
इस दौरान अनिता भदेल अजमेर विधायक दक्षिण पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री राजस्थान सरकार का स्वागत व सम्मान किया गया। इसी दौरान अजमेर महापौर श्रीमती ब्रज लता हाडा का भी स्वागत व सम्मान टीटू प्रिंट कलर लैब जयपुर की तरफ से किया गया। बाद में अजमेर फोटो वीडियो एसोसिएशन के पदाधिकारी द्वारा किशनगढ़ फोटोग्राफी विकास समिति के संरक्षक पवन मालाकार, अध्यक्ष दिनेश सैनी, सचिव गजानंद नवल व कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश मीणा का स्वागत करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। अंत में अंतरराष्ट्रीय विश्व विख्यात फोटोग्राफर एक्सपर्ट दीपक बघेला से मुलाकात की व फोटोग्राफी के टिप्स पर चर्चा की।

एक दिन में खोले 776 सुकन्या समृद्धि खाते

डाक विभाग की ओर से एक ही दिन में 776 सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए। अजमेर डाक मंडल के प्रवर अधीक्षक आर.एस. मुनोत ने बताया कि बैकिंग दिवस मनाते हुए अरांई डाकघर में बचत मेला आयोजित किया गया। इसके साथ गुजर धरती, नगर और हरमाड़ा में भी मिनी कैंप आयोजित किए गए। गत 1 अपै्रल को सर्वाधिक लाइव अकाउंटस खोलने वाले 3 ग्रामीण डाक सेवकों और 25 से अधिक सुकन्या समृद्धि खाते खोलने वाले 7 ग्रामीण डाक सेवकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रवर अधीक्षक मुनोत के अलावा अरांई बैंक ऑफ बड़ौदा प्रबंधक भाटी, आईपीपीबी के सीनियर ब्रांच मैनेजर अजमेर प्रशांत भार्गव, अजमेर दक्षिण डाक उपखंड के सहायक अधीक्षक घेवर चंद, किशनगढ़ डाक उपखंड निरीक्षक रज्जाक मोहम्मद, अरांई डाकघर के उप डाकपाल, सभी शाखा डाकपाल और लोग उपस्थित रहे। मंगलवार को डाक जीवन बीमा दिवस मनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version