राजकीय महाविद्यालय किशनगढ़ में प्रशिक्षण शिविर जारी

मदनगंज-किशनगढ़.
रतनलाल कंवरलाल पाटनी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय किशनगढ़ के परिसर में 11 राज बटालियन एनसीसी अजमेर के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर जारी रहा। शिविर के चौथे दिन प्रात: सत्र में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स की मिनी मैराथन का आयोजन करवाया गया जिसमें कैडेट्स ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इसी क्रम में अगले सत्र में एनसीसी कैडेट्स में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। लेफ्टिनेंट महेंद्र कुमार वर्मा, सूबेदार अजीत सिंह एवं नायक सूबेदार सनोज टी ने आशु भाषण तथा हवलदार राकेश सिंह, हवलदार संजय सिंह यादव एवं हवलदार मांगू राम ने एसएलआर, डीलक्स राइफल पॉइंट 22 राइफल को खोलना जोडऩा की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया। इन सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम के अनुसार कल विजेता कैडेट्स को 11 राज बटालियन एनसीसी के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल लखविंदर सिंह द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। शिविर के अगले सत्र में स्थानीय महाविद्यालय के सहायक एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट महेंद्र कुमार वर्मा ने आपदा प्रबंधन एवं व्यक्तित्व विकास पर व्याख्यान दिए। लेफ्टिनेंट वर्मा ने एनसीसी कैडेट्स को बताया कि आपदाएं आने पर कैडेट्स किस प्रकार प्रभावित एवं पीडि़त व्यक्तियों की सहायता कर सकते हैं। एनसीसी कैडेट्स को अपनी भूमिका का निर्वहन आपदा के समय में किस प्रकार करना चाहिए।
अपने अगले व्याख्यान व्यक्तित्व विकास में उन्होंने कैडेट्स को बताया कि एनसीसी के माध्यम से वह अपने व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण आयाम जोड़ सकते हैं। व्यक्तित्व विकास के नियम एवं तकनीकों पर विस्तार पूर्वक व्याख्यान दिया। अगले सत्र में सूबेदार अजीत सिंह ने कैडेट्स को भारतीय सेना द्वारा युद्ध कौशल के रूप में अपने जाने वाले सिग्नल्स के बारे में बताया।
शिविर के चौथे दिन के अंतिम सत्र में एनसीसी कैडेट्स को ड्रिल का अभ्यास करवाया गया तथा तथा 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस शिविर के लिए कैडेट्स का चयन भी किया गया। इस दौरान नायक सूबेदार मोहेंद्र सिंह उपस्थित रहे। इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में स्थानीय महाविद्यालय व भवानी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन नागौर के कुल 170 कैडेट्स भाग ले रहे हैं।
