रक्तदान शिविर में लोगों ने दिखाया उत्साह, 501 यूनिट रक्त एकत्र

Spread the love

अलवर, 2 जनवरी। अलवर जिले के थानागाजी कस्बे में मां शारदा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को शारदा सामाजिक सेवा समिति के तत्वाधान में 11वां विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया।
शिविर का उद्घाटन श्री बेअंत नाथ जी महाराज बिहारीसर डूंगरी वाले द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर में क्षेत्र के आसपास के गांवों सहित दूरदराज के युवाओं, लोगों ने कुल 511 यूनिट रक्तदान किया । इस दौरान एसएमएस अस्पताल जयपुर को 111 यूनिट रक्त, एसएमएस ट्रॉमा जयपुर को 111 यूनिट रक्त, पुष्पा देवी मेमोरियल ब्लड बैंक जयपुर को 101 यूनिट रक्त, सुमन देवी ब्लड बैंक को 88 यूनिट रक्त, जनकल्याण ब्लड बैंक जयपुर को 90 यूनिट रक्त दिया गया।
शिविर में आयोजनकर्ता राजेन्द्र प्रसाद शर्मा , वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता कॉमरेड रमेश शर्मा, मनीष यादव, डॉ. विनोद शर्मा न्यूरो सर्जन एसएमएस अस्पताल जयपुर, सीताराम सैनी, समाज सेवी प्रकाश गंगावत, चौथमल सैनी चेयरमैन नगरपालिका थानागाजी, सुनील सैनी, रामअवतार यादव, शंभू दयाल, उपप्रधान रामनिवास चौधरी, किरोड़ी मल शर्मा, चेतन शर्मा, राकेश शर्मा, जगदीश शर्मा, धनपाल मीना, दैनिक भास्कर संवाददाता राकेश शर्मा, महेश पटेल, सुभाष शर्मा, मुकेश पटेल, विनोद पंचोली, कैलाश शर्मा, कृष्ण पटेल सहित शारदा सामाजिक सेवा समिति के कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे । उल्लेखनीय है कि जनवरी माह में प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन शारदा सामाजिक सेवा समिति के राजेंद्र शर्मा पार्षद के द्वारा किया जाता है। रक्तदान करने वालों को शारदा सामाजिक सेवा समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *