
मैं वादा करता हूं आप लोगो की समस्याओं का निवारण होगा- डॉ. श्रीगोपाल बाहेती
मेरे क्षेत्र वासियों का स्नेह व आशीर्वाद निश्चय ही पुष्कर में परिवर्तन लाएगा – डॉ श्रीगोपाल बाहेती
पुष्कर। पुष्कर विधानसभा के निर्दलीय विधायक प्रत्याशी डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान क्षेत्र के विकास हेतु सार्थक प्रयास हेतु विगत अपने विधायक काल में अपनी उपलब्धियां व सेवाओं बताते हुए भावी योजनाओं के बारे में आम मतदाताओं से जन संवाद किया l विधानसभा पुष्कर के पुष्कर शहर व 13 गावों में पुष्कर नाला, बांसेली, तिलोरा, कोठी, चावणि्डया, गनाहेड़ा, किशनपुरा,गोवलिया, नांद, रामपुरा, लेसवा, नेडलिया वा पुष्कर की विभिन्न कॉलोनियों में जन संपर्क कर संवाद किया गांव के लोगो ने फूल माला और ढोल धमाके के साथ स्वागत किया। डॉ. बाहेती ने संबोधित करते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि पुष्कर की जनता अबकी बार परिवर्तन लाएगी और उन्होंने यह भी कहा कि परिवर्तन की संकल्प है, बाल्टी ही विकल्प है जिसको लेकर लोगो ने नारे भी लगाए। कोठी गांव में ग्रामवासियों ने डॉ. बाहेती के वजन के बराबर फूलों से व लेसवा ग्राम में गुड से तौलकर भव्य स्वागत किया l
जन आशीर्वाद यात्रा एवं जन संपर्क के दौरान महेंद्र सिंह पूर्व प्रधान, मेहराज ख़ान पूर्व प्रधान, बोद्धुनाथ योगी, घनश्याम सिंह कड़ैल, गोपीसिंह रावत पूर्व सरपंच, पुखराज दग्दी पूर्व सरपंच, कल्याण सिंह किशनपुरा, महावीर सिंह, शम्भु सिंह, दिलीप सिंह, रूपचंद मारोठिया, गोपाल जांगिड, प्रकाश जांगिड, ओम प्रकाश पवाँर सरपंच बांसेली, पूनम चंद अजमेरा, मगनीराम अजमेरा, गणेशराम, हनुमान सिंगोदिया, सत्यनारायण कच्छावा, छोटू जाँगिड, प्रकाश जांगिड लेसवा, हनुमान मास्टर, मंगूर सिंह पूर्व सरपंच, शिव पूर्व सरपंच, अरविंद पारीक , चेतन पंवार सहित सैंकड़ो क्षेत्रीय निवासी मतदाता जन साथ रहे l
डॉ॰ श्रीगोपाल बाहेती कल मदारपुरा, नेहरू नगर, शक्ति नगर मुख्य मार्ग, आम का तालाब, पालरा, खाजपुरा, डुमाड़ा, नदी प्रथम व द्वितीय, मसिनिया, आंबा, मझिटिया व भाँवता आदि ग्रामों में जन संपर्क कर मतदाताओं से अपने लिए वोट एवं समर्थन की अपील करेंगे।