पिच्छिका परिवर्तन समारोह में उमड़े जैन समाज के लोग

Spread the love

जिला करौली श्रीमहावीरजी में आचार्य वर्धमान सागर महाराज से आशीर्वाद लेने किशनगढ़ से भी गया दल

आरके मार्बल परिवार को मिला नवीन पिच्छिका भेंट करने का सौभाग्य
मदनगंज-किशनगढ़। वात्सल्य वरिधि आचार्य वर्धमान सागर महाराज ससंघ के सान्निध्य में भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी में संपन्न हुआ। महोत्सव के दौरान किशनगढ़ सहित अजमेर जिले से भी सैकड़ों जैन समाज के लोग उमड़े।
आचार्यश्री वर्धमान सागर महाराज को नवीन पिच्छिका भेंट करने का सौभाग्य आरके मार्बल समूह के कंवरीलाल अशोक कुमार सुरेशकुमार विमल कुमार पाटनी परिवार को प्राप्त हुआ। पुरानी पिच्छिका लेने का सौभाग्य पारसमल पाटनी इचलकरणजी परिवार को प्राप्त हुआ। चातुर्मास के समापन पर मंगल कलश आचार्यश्री के सान्निध्य में आरके मार्बल परिवार की ओर से विमल तारीका पाटनी ने प्राप्त किया।
पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के फोल्डर का विमोचन
आचार्यश्री वर्धमान सागर महाराज के सान्निध्य में 22 से 27 जनवरी तक किशनगढ़ में आयोजित होने वाले भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के फोल्डर का विमोचन श्रीमहावीरजी में किया गया। फोल्डर का विमोचन करने वालों में आरके मार्बल समूह के विमल पाटनी, तारीका पाटनी, ब्रह्मचारी गज्जू भैया, संजय पापड़ीवाल, कैलाश पाटनी, पारसमल पांड्या, विजय कासलीवाल, राजकुमार सेठी, गौरव पाटनी, पवन बाकलीवाल, कुसुम कटारिया आदि शामिल थे। ज्ञात रहे कि आचार्यश्री वर्धमान सागर महाराज के सानिध्य में 2023 में किशनगढ़ में दो मंदिरों के एक भव्य पंचकल्याण महोत्सव का 22 जनवरी से 27 जनवरी तक आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान पदम बडजात्या, बढ़ सुनील गदिया, विकास पाटनी, पंकज गंगवाल, पंकज पाटनी, हेमंत छाबड़ा, वीर पांड्या, अरुण पाटनी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.