लोगों ने रंग लगाकर भाईचारा, शांति, आशा, प्रेम का दिया संदेश

Spread the love

बस्सी, 18 मार्च (राकेश शर्मा)। प्रदेशभर में होली व धुलंडी का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया। धुलंडी के दिन आसमान रंगों से गुलज़ार रहा। लोगों ने एक दूसरे के गुलाल लगाकर भाईचारे का संदेश दिया। लोगों ने डीजे की धुन पर नृत्य किए, संगीत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। एक_ दूसरे के घर जाकर गुलाल लगाए।

लोगों ने बताया कि यह पर्व हमें जीवन में उल्लास और उमंग के साथ जाति-पांति, ऊंच-नीच, अमीरी-गरीबी के भेद को दूर कर समाज में समरसता को बढ़ावा देने का संदेश देता है।
आज के दिन हमें यह संकल्प लेनी चाहिए कि मन से कटुता,भेदभाव और संकीर्णता का दहन कर सद्विचारों के माध्यम से समाज में आपसी भाईचारा बनाये रखें, जिससे हर घर-आंगन में खुशी एवं उल्लास का वास हो सके। अलग-अलग रंग हम सभी को दर्शाते हैं जो कई मायनों में अलग हो सकते हैं लेकिन कई मायनों में एक दूसरे के समान भी हैं। आशा, शांति, प्रेम और भाग्य के रंग बिखेर रहे हैं। रंग लगाने में बुजुर्ग, युवा महिलाएं ,लड़कियां , सभी शामिल रहे। इस दौरान नन्दकिशोर शर्मा, अजय शर्मा,नोनू छीपा, ज्योति, निकिता,मैनू, ताराचंद शर्मा सहित एक दूसरे ने बधाई और शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.