
अजमेर, 21 फरवरी। राजस्व मण्डल अजमेर की ओर से पटवार प्रतियोगी परीक्षा-2021 में अस्थाई रूप से चयनित केंडिटेट्स के दस्तावेजों का सत्यापन व पात्रता जांच 21 फरवरी से 31 मार्च होगी। इसके लिए केंडिडेट को निर्धारित तारीख पर उपस्थित होना होगा। इसमें किसी भी प्रकार का किराया व भत्ता आदि देय नहीं होगा।
राजस्व मंडल निबंधक की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की ओर से सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा-2021 की परीक्षा का आयोजन 23 व अक्टूबर 2021 को किया गया था। परीक्षा का रिजल्ट चयन बोर्ड द्वारा 25 जनवरी 2022 को घोषित किया जा चुका है। इस परीक्षा में अस्थाई रूप से गैर अनुसूचित क्षेत्र के 9769 व अनुसूचित क्षेत्र के 1570 कुल 11339 केंडिडेट को सफल घोषित किया गया, जिनकी पात्रता की जांच मूल दस्तावेजों से की जाएगी। साथ ही सफल घोषित केंडिडेट से विस्तृत आवेदन पत्र (दो प्रतियों में) भी लिया जाएगा।
इसके लिए सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक राजस्व मण्डल राजस्थान, टोडरमल मार्ग, सिविल लाईन, अजमेर में दस्तावेज सत्यापन के लिए व्यक्तिश: आवश्यक रूप से विस्तृत आवेदन पत्र व ऑनलाईन आवेदन पत्र की हॉर्डकॉपी (दो प्रतियों में) एवं मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा।
ये दस्तावेज ले जाने होंगे साथ
कक्षा 10 का मूल प्रमाण पत्र, जिसमें जन्म दिनांक अंकों व शब्दों में स्पष्ट रूप से अंकित होनी चाहिए।
कक्षा 10 से स्नातक की परीक्षाओं की मूल अंक तालिकाएं। स्नातक की डिग्री या प्रोविजनल प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र।
आवेदक का पहचान पत्र। यदि चयन उत्कृष्ठ खिलाड़ी के कारण हुआ है तो उत्कृष्ट खिलाड़ी होने का प्रमाण पत्र।
यदि आवेदक का चयन भूतपूर्व सैनिक के कारण हुआ है, तो भूतपूर्व सैनिक होने का प्रमाण पत्र (पी.पी.ओ ऑर्डर की कॉपी सहित)
यदि आवेदक का चयन नि:शक्तजन के रूप में हुआ है तो नि:शक्तजन होने का प्रमाण पत्र, जिसमें आवेदक 40 प्रतिशत एक पैर से विकलांग / दिव्यांग हो। एक पैर के विकलांग व्यक्ति के अतिरिक्त दिव्यांग को पटवारी पद की पात्रता में अनुमति नहीं होगी।
यदि आवेदक विवाहित है तो विवाह प्रमाण पत्र की प्रति।
विधवा / परित्यक्ता होने संबंधी दस्तावेज (विधवा- पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, परित्यक्ता परित्यक्ता प्रमाण पत्र, जो सक्षम न्यायालय द्वारा जारी किया गया हो) विधवा होने की स्थिति में भी पूर्व का विवाह प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा।
यदि आवेदक का चयन अनुसूचित क्षेत्र में हुआ है तो अनुसूचित क्षेत्र में निवासी होने का विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र।
परित्यक्ता महिला द्वारा पुन: विवाह नहीं करने का शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा।
विस्तृत आवेदन दो प्रतियों में अलग-अलग लाना है। विस्तृत आवेदन की फोटोप्रति स्वीकार नहीं की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता, आयु जाति, आचरण, विवाह, खेल, राष्ट्रीयता, कम्प्यूटर दक्षता के मूल प्रमाण पत्र एवं दस्तावेज तथा स्वयं का पहचान पत्र आवश्यक रूप से साथ लाना होगा।
सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा-2021 के ऑनलाईन आवेदन पत्र की हॉर्ड कॉपी की दो प्रतियां साथ लानी होगी।
परीक्षा का प्रवेश पत्र जिस पर हाल का फोटो चस्पा किया गया हो, की एक प्रति साथ में लानी होगी।
विस्तृत आवेदन पत्र के साथ प्रमाण-पत्र एवं दस्तावेजों की स्वयं द्वारा प्रमाणित प्रति संलग्न करनी होगी।
विस्तृत आवेदन की एक प्रति के साथ 100 रुपए का पोस्टल ऑर्डर सचिव, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के नाम जो जयपुर भुगतान योग्य हो, संलग्न करना होगा।
यदि आवेदक अनुसूचित क्षेत्र में निवास करता है और वह वहां का लाभ लेना चाहता है तो उसे अनुसूचित क्षेत्र का होने का विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
आवेदन की दिनांक 01-06-2002 के पूर्व एवं बाद में 02 से अधिक संतान न होने का मूल शपथ पत्र की प्रति, यदि आवेदक की 2 से अधिक संतान होने पर आवेदक नियुक्ति का पात्र नहीं होगा।
अभ्यर्थी के नाम / उपनाम / विवाह संबंधी तथा धुम्रपान एवं गुटखा सेवन न करने के संबंध मे वचनबद्धता (Undertaking) जिला आंवटित होने पर संबंधित जिला कलेक्टरों के माध्यम से किया जाएगा।
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / एमबीसी / ईडब्ल्यूएस का प्रमाण पत्र जो कि सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो।