
मोदी @20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी” पर परिचर्चा
मदनगंज- किशनगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीएम से पीएम के सफर पर अब तक के 20 वर्षीय स्वर्णिम कार्यकाल पर लिखी एक पुस्तक पर परिचर्चा संबंधी अजमेर में 4 सितंबर, रविवार को सांय 5.00 बजे जवाहर रंगमंच में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में किशनगढ़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ता भी शिरकत करेंगे।
भाजपा के जिला प्रवक्ता एडवोकेट महेंद्र पाटनी ने कोर्ट परिसर में किशनगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवकुमार धाभाई को आमंत्रण पत्र देकर पूरी एसोसिएशन के सदस्यों के साथ सम्मेलन में शिरकत करने की अपील करते हुए बताया कि देश के कला, साहित्य, संस्कृति , सुरक्षा व अर्थ तथा विज्ञान जगत के कई जाने-माने मूर्धन्य 21 लेखकों द्वारा लिखी पुस्तक मोदी @20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी पर परिचर्चा के लिए सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर प्रकाश जावड़ेकर मुख्य वक्ता के रूप में पधारेंगे।
इस दौरान एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हीरालाल चौधरी, संपत सिंह बारेठ, पूर्व सचिव शिवराज सिंह राठौड़, सुरेश शर्मा, जयशंकर हाडा, दिनेश जाट, राजेंद्र शर्मा, मदन जांगिड़, अजय सिंह चौहान, हिम्मत सिंह शेखावत तथा गजराज सिंह नाथावत आदि अभिभाषक मौजूद थे।
इसके अलावा पाटनी ने क्षेत्र के विभिन्न समाज के अध्यक्ष गणों तथा उद्योग जगत व सी. ए.आदि एसोसिएशन के प्रमुखों को भी निमंत्रण देकर सम्मेलन में शिरकत करने का न्योता दिया है।