पतंजली योग समिति ने लगाए औषधीय पौधे

Spread the love

जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिवस

नामदेव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल परिसर में कार्यक्रम


मदनगंज-किशनगढ़.
पतंजली योग समिति किशनगढ़ तहसील के तत्वाधान में नामदेव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल परिसर में औषधियुक्त 100 पौधे लगाकर मनाया। जड़ी बूटी दिवस जिसमे सहजन, मीठा नीम, शीशम, अशोक, पपीता, केरदा, अश्व गंध, तुलसी, गिलोय, मीठी तुलसी, अपराजिता, लेमन ग्रास, लौंग, पथरचट्टा आदिके पौधे लगाए।
भारत स्वाभिमान पतंजली किशनगढ़ तहसील प्रभारी गिरधारी अमरवानी ने बताया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि किशनगढ़ विधायक सुरेश टाक रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद सभापति दिनेश सिंह राठौड़, विशिष्ट अतिथि मनोहर तारानी उप सभापति मनोहर तारानी रहे। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि राम गोपाल बरणिया संरक्षक नामदेव समाज, विनोद पाटनी अध्यक्ष मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत, भंवरलाल कुमावत मन्त्री कुमावत समाज, पिशू भाई मुलानी समाज सेवी सिन्धी समाज, आरपी शर्मा संरक्षक अपना संस्थान, तरुणा जैन पार्षद, कैलाश पहाडिय़ा समाज सेवी रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों, पतंजली योग समिति पदाधिकारियों एवं नामदेव समाज के पदाधिकारियों द्वारा की गई। पतंजली योग समिति द्वारा दुपट्टा, माल्यार्पण और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। पतंजली योग समिति संरक्षक प्रकाश गंगवाल, भारत स्वाभिमान पतंजली प्रभारी गिरधारी अमरवानी, योग समिति प्रभारी कैलाश कुमावत, महिला प्रभारी सरोज शर्मा, सह प्रभारी प्रभुदयाल कुमावत, किसान प्रकोष्ठ प्रभारी राम अवतार वैष्णव, स्वदेशी प्रचारक अमरचंद कुमावत, और प्रचार प्रसार प्रभारी करण मेघानी सहित वरिष्ठ सदस्य प्रभुलाल कुमावत, शम्भु लाल शर्मा द्वारा अतिथियों को ओपरणा, माला और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। नामदेव समाज द्वारा भी अतिथियों को माला और साफा पहनाया गया।
नामदेव समाज द्वारा भी सभी अतिथियों सहित पतंजली योग समिति पदाधिकारियों को साफा और माल्यार्पण कर सम्मानित किया जिसमे रामगोपाल बरणिया, राम गोपाल तोलम्बिया, नाथू लाल, सत्यनारायण पंवार, कैलाश जिणी, पंकज रुनवाल, जानकी लाल टेलर, कैलाश अस्थ, सीता राम तोलानिमा, कैलाश अपूर्वा, आशा रुनवाल आदि द्वारा स्वागत किया गया।
विधायक सुरेश टाक ने अपने सम्बोधन मे कहा कि योग समिति द्वारा पौधरोपण निसन्देह मानव हित के लिए बहुत उपयोगी है। खोडा गणेश रोड पर पौधरोपण कार्यक्रम समाजिक संस्था आगे आ कर कराए जिससे चारों तरफ हरियाली हो। अपना संस्थान के संरक्षक ने अपनी संस्था द्वारा पौधे लगाने का जिम्मा लिया। विधायक टांक द्वारा ट्री गार्ड देने की सहमति दी।
सभापति दिनेश सिंह राठौड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि योग समिति योग के माध्यम से सभी को स्वस्थ्य रखने का दायित्व निभा रही है एवं पौधे लगाने के साथ इनके संभाल का भी पूरा ध्यान रखे। उप सभापति मनोहर तारानी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि पेड़ पौधों से हमे ऑक्सीजन मिलती है। कोरोना काल में इसकी उपयोगिता सभी ने महसूस की। सभी निश्चय लेकर हर वर्ष सभी 10 पेड़ अवश्य लगाए।
कार्यक्रम मे आने के लिए पतंजली योग समिति के प्रकाश गंगवाल, गिरधारी अमरवानी, कैलाश कुमावत, सरोज शर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया। साथ ही सुन्दर व्यवस्था के लिए नामदेव समाज का आभार व्यक्त किया। सत्यनारायण पंवार द्वारा सभी अतिथियों और पतंजली योग समिति प्रभारियों का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में योग समिति की सरोज मालू, संगीता अग्रवाल, अंजू दोषी, मन्जू कुमावत, अनिता छापरवाल, मीनाक्षी वर्मा, मधु रुनवाल, आशा रुनवाल, मीनाक्षी झाकल, सरिता रूनवाल साथ ही समाज सेवी महेंद्र पाटनी, सुशील अजमेरा पार्षद, सुभाष जैन आदि मौजूद रहे। संचालन गिरधारी अमरवानी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *