Spread the love

मदनगंज किशनगढ़. एनएसयूआई की प्रदेश स्तरीय मासिक मिटिंग मे भाग लिया। एनएसयूआई ब्लाक अध्यक्ष कमल डीड़वाणिया के नेतृत्व मे किशनगढ़ से कार्यकर्ताओं ने मासिक मिटिंग मे भाग लिया। बैठक को एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने सम्बोधित किया। संगठन की मासिक गतिविधियों की जानकारी ली व संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिए। जिला अध्यक्ष अब्दुल फरहान ने संगठन विस्तार के निर्देश दिए। मासिक मिटिंग मे किशनगढ़ से ओमप्रकाश बाना, जसराज गुर्जर, शदाब खान, हरीराम गुर्जर, हरीश चौधरी, अभिषेक शर्मा, विवेक चौधरी, अभय सिंह, राकेश पड़ियार, मनीष मेघवाल, सुनिल रेगर आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।