
जयपुर, 22 दिसंबर। स्कूलों में शिक्षकों व अन्य स्टाफ द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ एवं दुराचार के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अभिभावक एकता संघ का प्रतिनिध मंडल राजस्थान बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल से मिला। बेटियों की सुरक्षा की दृष्टि से प्रदेश के निजी स्कूलों में चुप्पी तोड़ो हमसे बोलो शिकायत पेटीका के साथ बाल आयोग, पुलिस एवं चाइल्ड हेल्पलाइन का पोस्टर प्रदर्शित करने की अनिवार्यता के निर्णय पर संघ के प्रदेश संयोजक मनीष विजयवर्गीय, कोऑर्डिनेटर शंकर अग्रवाल, ठाकुर सुमेर प्रताप सिंह, राजेश कानूनगो एवं शुभांगी विजयवर्गीय ने राजस्थान बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल को धन्यवाद दिया। बेनीवाल ने प्रतिनिधि मंडल से करीब आधा घंटा वार्ता की, उनकी समस्याओं को सुना, समझा एवं उचित निर्णय का आश्वासन दिया।
पिता को खो चुके पुत्र को स्कूल से मानसिक प्रताडऩा
इस अवसर पर अभिभावक आंदोलन के प्रदेश संयोजक मनीष विजयवर्गीय ने 6 सूत्री प्रस्ताव पत्र आयोग की अध्यक्ष को दिया। साथ ही जयपुर के एक स्कूल द्वारा कक्षा 7 के विद्यार्थी को बकाया फीस के कारण परीक्षा में ना बिठाए जाने की धमकी देने, मानसिक प्रताडऩा देने की शिकायत भी की, जिसके पिता का कोरोना काल में निधन हो गया था।