शिक्षा के प्रति जागरूक बनें अभिभावक : फरीदा भाटी

Spread the love

बालिका विद्यालय हा.बोर्ड में वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित, बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

किशनगढ़। राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, हाऊसिंग बोर्ड, किशनगढ़ परिसर में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव व पुरुस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समारोह की मुख्य अतिथि यूसीईओ एवं प्रधानाचार्य राजकीय शार्दूल उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ फरीदा भाटी थी, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी गोवर्धन बिजारणियां ने की। भामाशाह मीना सतलानिया, तेजी छत्तानी, विधायक प्रतिनिधि अनिल जैन, कुणाल वार्ष्णेय, और एसएमसी अध्यक्ष कुशाली बुलानी तथा सीबीईओ कार्यालय से संदर्भ व्यक्ति अशोक यादव व संदर्भ व्यक्ति (सीडब्ल्यूएसएन) चंद्रशेखर शर्मा आदि बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। मंचासीन
अतिथियों द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई , इसके बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विधालय परिवार द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर तथा शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, एकल व सामुहिक नृत्य, पिरामिड निर्माण, कविता पाठ, नाटक आदि का आयोजन हुआ। विद्यालय के संस्था प्रधान बृजेश कुमार मीणा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें विद्यालय की गतिविधियों व उपलब्धियों का ब्योरा दिया गया। अध्यापक संजय धीया द्वारा पूर्व में विधालय को अपेक्षित सहयोग देने वाले भामाशाह एवं समाज सेवी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अतिथियों ने वर्ष भर विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए। भामाशाह एवं अतिथियों को भी विद्यालय की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि फरीदा भाटी ने उपस्थित बच्चों एवं उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों में ढेर सारी प्रतिभाएं छिपी होती हैं, उनकी प्रतिभा को सामने लाने के अवसर मिलने चाहिए। संदर्भ व्यक्ति अशोक यादव एवं चंद्रशेखर शर्मा ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि विद्यालयों में वार्षिक उत्सव समारोह के आयोजन से बच्चों को प्रोत्साहन प्राप्त होता है और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच भी मिलता है। इसलिए अभिभावकों को शिक्षा के प्रति ज्यादा जागरूक होने की जरूरत है। मंच संचालन विशेष शिक्षक जगदीश प्रसाद शर्मा एवं अनिता महेश्वरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर ललिता जैन, अल्का शेखावत ,इंदिरा सोमानी चारू एस पुट्टी, अनीता महेश्वरी, बसंती शर्मा शिखा जैन ,किरण सिंगारिया, विनय कपूर एवं संजय धीया आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में सैकड़ों विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकों ने भी खासी संख्या में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version