
जयपुर, 15 फरवरी। अभिभावक एकता संघ, राजस्थान ने शिक्षा मंत्री से फीस कमेटी में शामिल अभिभावक प्रतिनिधियों को निजी स्कूलों में कोरोना गाइड पालना के प्रबंधों की जांच की अनुमति देने के निजी स्कूलों को निर्देश देने की मांग की है।
अभिभावक एकता संघ राजस्थान के प्रदेश संयोजक मनीष विजयवर्गीय ने कहा कि हम शिक्षा मंत्री से मांग करते हैं कि फीस एक्ट 2016 के तहत गठित स्कूल लेवल फीस कमेटी में सम्मिलित पांच अभिभावक प्रतिनिधियों को स्कूल में कोरोना गाइड लाइन पालना के स्तर की जांच के लिए अनुमति दिए जाने के निर्देश स्कूल संचालकों को प्रदान करें, जिससे कि अभिभावकों को विश्वास हो सके की स्कूल बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील व सजग हैं और वह बच्चों को स्कूल भेजे जाने के संबंध में उचित निर्णय ले सकंे।
बच्चों को करें जागरूक
विजयवर्गीय ने अभिभावकों से अपील कि कि वे बच्चों को स्कूल भेजे जाने के लिखित सहमति और पत्र पर हस्ताक्षर किसी दबाव या प्रभाव में ना करते हुए स्कूल में कोरोना गाइडलाइन की पालना कि सुनिश्चितता को जांच कर स्वतंत्र निर्णय लें। साथ ही अपने स्तर पर बच्चों को स्वास्थ्य की सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। किसी भी बीमारी का लक्षण होने पर विद्यार्थी को स्कूल ना भेजें। साथ ही स्कूल संचालकों से अपील की कि वे अभिभावक प्रतिनिधियों को स्कूल विजिट करवा कर कोरोना गाइडलाइन की पालना के बारे में संतुष्टि प्रदान करते हुए विश्वास में लें। साथ ही कोरोना के आर्थिक दुष्प्रभाव से जो अभिभावक फीस नहीं जमा करवा पाए हैं, उन्हें मानवीय आधार पर रियायत दी जाए।