
जयपुर के जगतपुरा में दिखा पैंथर
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के जगतपुरा क्षेत्र में शुक्रवार की रात को पैंथर दिखा। एक आवासीय क्षेत्र में यह पैंथर देखा गया और इसका मूवमेंट सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ। जगतपुरा क्षेत्र झालाना वन क्षेत्र के पास ही है। झालाना वन क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों में कई बार अंतर आ चुका है। यहां से मालवीय नगर, जगतपुरा और कई अन्य क्षेत्रों में पैंथर देख चुका है यहां तक कि दिन में भी पैंथर देखा गया है। इससे कई बार आसपास के क्षेत्रों में घबराहट का माहौल बन जाता है। लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है। एक बार फिर रात को लगभग 11:00 बजे के आसपास पैंथर देखे जाने के कारण लोगों में घबराहट है। गौरतलब है कि झालाना के वन क्षेत्र में कई पैंथर है और यहां वन विभाग की ओर से वन क्षेत्र की को विकसित किया जा रहा है। झालाना वन क्षेत्र में नियमित रूप से पर्यटक भी आते हैं।