पंकज कुमावत को किया सम्मानित

Spread the love

बने हिंदू युवा वाहिनी अजमेर जिला अध्यक्ष


मदनगंज-किशनगढ़.
पंकज कुमावत काम्या पुत्र कृष्ण गोपाल काम्या को हिंदू तख्त राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी हिंदू संगठन द्वारा अजमेर जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर सम्मानित किया गया। कुमावत समाज द्वारा हिंदू हितार्थ सेवा कार्यों में सदैव अग्रणी रहने पर पंकज कुमावत का राजस्थानी परम्परा के अनुसार उपरणा ओढ़ाकर, साफा पहनाकर मिठाई खिलाकर स्वागत सम्मान किया गया। समाज ने पंकज कुमावत को आगे भी कार्यो में सहयोग के लिये साथ देने के लिये जोश व हिम्मत बढ़ाई।
पंकज ने देश के साथ साथ समाज उत्थान जागरूकता व समाज विकास में भी समाज सहयोग से समाज को मजबूत संबल देने के लिये सभी को प्रेरित किया। प्रभुदयाल तुंगरिया ने बताया कि समाज के साथ साथ देश व हिन्दू धर्म सेवा में भी कुमावत समाज हिन्दू धर्म के साथ रहते हुए सहयोग करता रहेगा। युवाओं का सम्मान होना जरूरी है युवा ही देश समाज के भविष्य है।
शिमला घोड़ेेला ने बताया समाज सेवा के साथ हिन्दू धर्म की रक्षा के लिये मातृशक्ति भी सेवा देती रहेगी। सम्मान करने में श्योजीराम तुंगरिया, हेमचन्द देवतवाल, रामाकिशन घोड़ेला, गुलाब अनावडिय़ा, प्रहलाद मारवाल, अखिल भारतीय क्षत्रिय कुमावत मंच अजमेर जिलाध्यक्ष कैलाश सिरसीवाल, नाथूलाल तुंगरिया, हरकचंद मारोठिया, कैलाश किरोड़ीवाल, श्यामसुंदर सिरसीवाल, रामस्वरूप अनावडिय़ा, बंटी किरोड़ीवाल, प्रभुदयाल तुंगरिया, विष्णु अनावडिय़ा, शंकर कुण्डलवाल, श्याम छापरवाल, कमल निम्बिवाल, मातृशक्ति में पुष्पा देवतवाल, शिमला घोड़ेला, सुनीता किरोड़ीवाल, ललिता तुंगरिया, रश्मि बड़लीवाल, दिव्यांश बड़लीवाल आदि उपस्थित रहे।

ऑक्सीजन कंसंटे्रटर का उद्घाटन

वाणी संस्था जयपुर की ओर से पीपीपी योजनांतर्गत संचालित राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुरिया में ब्लॉक मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सर्वज्ञ चतुर्वेदी ने वाणी संस्था की ओर से 2 ऑक्सीजन कंसंटे्रटर का उद्घाटन किया। चिकित्सा संस्थान में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी कुलदीप परसोया ने बताया कि पूर्व में चिकित्सा संस्थान पर एक ऑक्सीजन कंसंटे्रटर उपलब्ध है। वर्तमान में वाणी संस्था जयपुर से दो ऑक्सीजन कंसंटे्रटर प्राप्त हुए है जिनकी क्षमता 10 लीटर है। इस अवसर पर संस्था प्रतिनिधि पदमचंद, मेडिकल स्टॉफ विशालबाबू शर्मा, विशम्भर दयाल, हनुमान गुर्जर, रेखा रावत, निरमा धेडू, अमिता यादव, सरिता और कोविड स्वास्थ्य सहायक ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version