सोलहकारण विधान का आयोजन

Spread the love

मदनगंज-किशनगढ़.
रूपनगढ़ रोड स्थित श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन मंदिर में सोलहकारण जी विधान पूजन का आयोजन प्रतिदिन प्रात: 6 बजे से 10 बजे तक किया जा रहा है। प्रचार मंत्री गौरव पाटनी ने बताया कि विमल कुमार महेंद्र कुमार समर्थ कुमार पाटनी परिवार उरसेव वालों द्वारा 28 अगस्त से 12 सितंबर तक आयोजित विधान पूजन पंचमेरू सोलहकारण जी दसलक्षणए के साथ 21 पूजा प्रतिदिन हो रही है। विधान में श्रावक श्राविकाओ द्वारा भक्ति भाव से अघ्र्य समर्पित किए जा रहे है। प्रतिदिन 108 आज समर्पित किए जाते हैं। विधान पूजन में कैलाश गंगवाल, महावीर पाटनी फुलेरा कमला दोषी प्रेमचंद पाटनी विनीता पाटनी कमला देवी बोहरा इंदु सोनी निर्मला देवी बगड़ा ममता पाटनी मधु बडज़ात्या नगीना पापड़ीवाल नीलिमा पाटनी सहित अनेक श्रावक श्राविका विधान पूजन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.