
पार्षद पंडित नरेश शर्मा की पहल
जयपुर. मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र (वार्ड 145 ) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के तहत वैश्विक पर्यावरण संरक्षण एवं गौ माता के संवर्धन एवं लंपी रोग के निवारण के लिए सामुदायिक केंद्र, नटराज नगर में पार्षद पंडित नरेश शर्मा ने पंच कुंडीय यज्ञ का आयोजन करवाया ।
गौमय परिवार के विवेकानन्द के आचार्यत्व में यज्ञ सम्पन हुआ। हवन समारोह में पधारे जितेन्द्र श्रीमाली चेयरमैन भवन निर्माण समिति का अभिनंदन किया। इस अवसर क्षेत्रवासी अपने परिवार सहित पधारे ओर यज्ञ में आहुतियाँ दी ।
इस अवसर पर पंडित नरेश शर्मा पार्षद वार्ड 145, डॉक्टर कैलाश जोशी अध्यक्ष वार्ड 145, राजेंद्र सैनी उपाध्यक्ष जयपुर शहर ओबीसी मोर्चा भाजपा राजकुल्दीप सिंह महेश नगर मंडल महामंत्री, सरिता मित्तल महेश नगर मंडल मंत्री, संदीप कुमावत कार्यकारिणी सदस्य जयपुर शहर ओबीसी मोर्चा भाजपा उपस्थित रहे। हवन में जगराम सिंह, कैलाश जोशी, प्रदीप पारीक, गोकुल मिश्रा, हेमन्त कुमरावत, सोढानी, हरीश बन्दावला सपत्नीक शामिल हुए। साथ ही बूथ अध्यक्ष राकेश सोनी, सुरेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह, रामचरण, वैध, गोपाल बड़ेतिया, सीताराम शर्मा, तुलसी महावर, मुरली शर्मा, ओमप्रकाश यादव, गोविन्द पालीवाल, शंकर शुक्ला, गिरिराज शर्मा, ओमप्रकाश सैनी, वीरेश जैन, बाल किशन कुमरावत, एल एन राठी, हरि मोहन शर्मा, राघव शर्मा, गीता, निर्मला, कविता के अलावा उपस्थित वार्डवासियो ने यज्ञ में आहुति दी।
इस पुनीत कार्य के लिए उपस्थित सभी लोगों ने पार्षद पंडित नरेश शर्मा एवं उनके सहयोगियों की प्रशंसा की। अखिलेश सिंह, राकेश सोनी ने यह जानकारी दी है।