Spread the love

किशोरी/अलवर, 21 फरवरी (राकेश शर्मा)। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा किशोरी के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ग्राम भीकमपुरा में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आमजन को जन सुरक्षा अभियान एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में अवगत करवाया गया। इस अवसर पर दुर्घटना में मृतक बुद्धि देवी के नामिती नारायण मीणा को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 2 लाख रुपये का चेक मौके पर ही सौंपा गया। इस मौके पर सहायक प्रबंधक मुकेश कुमार मीणा, एफएलसी सुपरवाइजर मनमोहन शर्मा, मुद्रा रथ चालक नरेश तिवारी, महावीर प्रजापत व बैंक बीसी हरिप्रसाद मीणा व ग्रामीण उपस्थित थे।