
राजसमन्द, 25 अप्रेल। सांसद दीयाकुमारी ने आम जनता की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए आबकारी विभाग द्वारा पंजीकृत शराब की शुरू की जा रही दुकान को अन्यत्र स्थानान्तरित करने के सम्बंध में जिला कलेक्टर से दूरभाष पर वार्ता की।
सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि सौ फीट रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के पास शराब का ठेका शुरू होने के आदेश का स्थानीय निवासियों और वार्ड वासियों द्वारा विरोध किया जा रहा है। उनका मानना है कि रिहायशी इलाकों में शराब की दुकान शुरू करने से महिलाओं, बच्चों और आमजन पर विपरीत प्रभाव पडऩे के साथ हर समय शांति भंग होने का अंदेशा बना रहेगा। ऐसे में दुकान को कहीं अन्यत्र स्थानान्तरित किया जाना चाहिए।
वार्ता के दौरान जिला कलक्टर ने सांसद दीयाकुमारी को अवगत कराया कि जिला आबकारी अधिकारी से 100 फीट सडक़ पर शराब की दुकान शिफ्ट करने के संबंध में बात की है, जल्दी ही कार्यवाही करेंगे।