झूलेलाल महिला संगीत समिति ने किया आयोजन

मदनगंज-किशनगढ़.
झूलेलाल महिला संगीत समिति द्वारा आयोजित जिये मुहिन्जी सिन्ध ऑनलाइन प्रतियोगिता में उत्साह झलका। झूलेलाल महिला संगीत समिति द्वारा आयोजित सिन्धी समाज के बालक और बालिकाओं की सिन्धी में कविता, भजन और सिन्धी बोलो प्रतियोगिता में 3 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक के बालक बालिकाओं ने भाग लिया जिसमे नन्हे मुन्ने बालक-बालिकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
30 प्रतियोगियों ने लिया भाग
तनु मेघानी ने बताया 30 बालक और बालिकाओं ने ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे सभी बच्चों ने एक से बढकऱ एक वीडियो भेजे। निर्णायक मंडल द्वारा बहुत मुश्किल से प्रथम पुरस्कार वंशिका वासवानी उम्र 5 वर्ष, द्वितीय विजेता गौपेश मोतियानी उम्र 8 वर्ष, तृतीय विजेता कनिका हेमनानी उम्र 5 वर्ष रहे। साथ ही 27 अन्य प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार दिये गए।
कार्यक्रम में यह हुए शामिल
अध्यक्षता किशनगढ़ नगर परिषद उप सभापति मनोहर तारानी, पिशू भाई मुलानी, एवं पूनम लखवानी द्वारा की गई। विशेष आमंत्रित सदस्य रहे। डॉ. केके तनवानी, डॉ. किशोर मंगनानी, डॉ. आत्माराम देवनानी, मीना मेघानी, निरवी तलरेजा और हाऊसिंग बोर्ड सिन्धी समाज पदाधिकारी, राजकुमार तनवानी, अमित गिदवानी एवं जितेन्द्र कोरानी आदि का स्वागत किया गया। संगीत समिति की जानवी अमरवानी ने बताया सभी का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत सत्कार किया गया। साथ ही डाक्टरर्स डे और सीए डे के सम्मान मे इनके द्वारा केक कटाकर इनकी कोरोना काल में की गई सेवाओं को सराहा गया।
इन्होने किया सहयोग
सभी को दुपट्टा पहनाने मे विजय गुरनानी, करण मेघानी, अशोक शोभानी, विजय भगचन्दनी, महिलाओ में तनु मेघानी, लविना मेघानी, नीलम मेघानी, वीना सेवक रामानी का सहयोग रहा। सभी बालक बालिकाओं को समाज सेवी और कार्यकम के मुख्य अतिथि पिशू भाई मुलानी द्वारा प्रदान किये। पूनम लखवानी की ओर से अल्पहार की सभी के लिए व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम के दौरान 3 केक की व्यवस्था की गई गिरधारी अमरवानी परिवार द्वारा की गई। डाक्टर्स, चार्टर्ड एकाउंटेंट डे के अलावा पूनम लखवानी जिनका आज जन्म दिन था उनसे भी केक कटवाया गया।
होते रहे ऐसे कार्यक्रम
उप सभापति मनोहर तारानी ने अपने उद्बोधन में कहा बच्चे समाज की नींव होते है निरंतर ऐसे कार्यक्रम समाज में होते रहने चाहिए। सभी मुख्य अतिथियों एव सम्माननीय सदस्यों ने निरंतर ऐसे कार्यक्रम समाज स्तर पर होते रहने पर जोर दिया। सिन्धू नवयुवक संघ सचिव गिरधारी अमरवानी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। समिति की तनु मेघानी, जानवी अमरवानी द्वारा सभी अतिथियों एव कार्यक्रम में भाग लेने वाले बालकों एव उनके अभिभावकों का आभार व्यक्त किया गया।
