
बस्सी, 15 जनवरी/ (राकेश शर्मा)। पुलिस थाना बस्सी जिला जयपुर पूर्व ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 ग्राम 10 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर (स्मैक) के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व प्रहलाद कृष्णिया ने बताया कि आनन्द श्रीवास्तव पुलिस आयुक्त आयुक्तालय जयपुर महानगर द्वारा चलाये जा रहे अभियान क्लीन स्वीप के तहत जिला जयपुर पूर्व में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ़ धरपकड़ आभियान चलाया जा रहा है। थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार एसआई मय जाप्ता के साथ बस्सी चक पर गश्त कर रहे थे। जहां एक संदिग्ध व्यक्ति को डिटेन किया गया, जिसका नाम, पता पूछा तो अपना नाम जितेन्द्र कुमार पुत्र तेजाराम फुलवारिया जाति रैंगर आयु 21वर्ष निवासी खार की ढाणी, डीडवाना रिको पुलिस थाना लालसोट, जिला दौसा बताया। उससे पूछताछ व तफ्तीश की गई तो उसके कब्जे से 8 ग्राम 10 मिलीग्राम स्मैक मिली, जिसको जब्त कर गिरफ्तार किया गया। मुलजिम के विरुद्ध मुकदमा एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस टीम में शामिल एसआई थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार, हरिओम, पवन कुमार, पंकज कुमार, चालक ओमप्रकाश ने कार्रवाई की और आरोपी से पूछताछ कर रहे है।