
बस्सी, 21 जनवरी (राकेश शर्मा)। जयपुर जिले के आगरा रोड पर बस्सी क्षेत्र में स्थित राजाधोक टोल प्लाजा पर नारकोटिक्स विभाग की स्पेशल टीम ने 2,395 किलोग्राम डोडापोस्त का चूरा बरामद किया है। साथ ही चार अंतरराज्य तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद डोडा पोस्त चूरे की कीमत एक करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है।
बस्सी एसीपी मेघचन्द मीणा ने बताया कि गिरफ्तार चारों अंतरराज्य तस्कर मणिपुर से पश्चिमी राजस्थान में बेचने के लिए ट्रक में डोडा पोस्त का चूरा ला रहे थे। इस डोडा पोस्त के चूरे को ट्रक में मक्के की बोरियों के नीचे दबा रखा था, जिससे कि किसी को पता नहीं चल सके। पुलिस ने मक्के की बोरियां हटवाकर देखा तो भारी मात्रा में डोडा पोस्त का चूरा मिला, जिसे ट्रक सहित जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने चारों अंतरराज्य तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस चारों तस्करों से पूछताछ कर रही है, जिससे कि उनके बाकी नेटवर्क का पता चल सके। पुलिस पता लगा रही है कि पश्चिमी राजस्थान में इसकी सप्लाई किस को दी जानी थी और कितने लोग उनके साथ इस धंधे में लिप्त हैं।