चौमूं में पकड़ी एक करोड़ की चरस, तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

जयपुर 20 जनवरी। सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर की टीम ने गुरुवार को चौमूं थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 5 किलो चरस बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध डॉ. रवि प्रकाश ने बताया कि बरामद की गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड रुपए आंकी गई है। गुरुवार को सीआईडी क्राइम के डीएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के दिशा निर्देशन एवं सीआई राम सिंह के नेतृत्व में टीम ने टाटियावास टोल टैक्स के पास चौमंू थाना पुलिस के सहयोग से नाकाबंदी कर अमृतसर से जयपुर आ रही प्राइवेट बस में बैठे तस्कर मोहम्मद आरिफ अली पुत्र इकबाल निवासी कुम्हारों का मोहल्ला अजमेर को पकड़ा। उससे 5 किलो चरस बरामद की गई।
उप महानिरीक्षक पुलिस अपराध राहुल प्रकाश ने बताया कि आरिफ यह चरस अजमेर में सप्लाई करने के लिए ले जा रहा था। आरिफ पहले भी कई बार जम्मू कश्मीर व पंजाब से चरस लाकर सप्लाई कर चुका है। पूछताछ में आरिफ ने बताया कि वह चरस जम्मू कश्मीर के अनंतनाग निवासी बशीर से लाया है। बसीर यह चरस पाकिस्तान से मंगवाता है और फिर संपूर्ण भारत में तस्करों को सप्लाई करता है।
डीआईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि आरोपी से तस्करी से जुड़े संपूर्ण नेटवर्क के बारे में गहनता से पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.