जमवारामगढ़, 21 मार्च (विकास शर्मा)। आंधी थाना पुलिस ने अवैध रूप से देशी मदिरा रखने व बेचने के मामले में एक जने को गिरफ्तार किया है।
जयपुर जिला पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है । धर्मेंद्र कुमार यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला जयपुर ग्रामीण एवं शिवकुमार भारद्वाज वृताधिकारी वृत जमवारामगढ़ के सुपरविजन में आंधी थानाधिकारी रामकिशोर शर्मा ने गिर्राज प्रसाद (42) पुत्र रामजीलाल मीणा निवासी डांगरवाडा का अवैध रूप से देशी सादा मदिरा रखने व बेचते हुये पाए जाने पर गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से देशी सादा मदिरा के 43 पव्वे व 4 बोतल किंगफिशर बियर जब्त की गई।
इस कार्रवाई में थानाधिकारी पुलिस थाना आंधी रामकिशोर शर्मा, कांस्टेबल राकेश कुमार , कॉन्स्टेबल राजेंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल राकेश कुमार, ओमवीर सिंह आदि की मुख्य भूमिका रही। जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल ने पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए पुरस्कार देने की घोषणा की है।
