
राजकीय महाविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिताएं
जमवारामगढ़, 13 जनवरी / (विकास शर्मा)। राजकीय महाविद्यालय जमवारामगढ़, जयपुर में खेलकूद समिति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को दौड़, गोला फेंक, एवं एवं तश्तरी फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता की शुरुआत कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर इंदु आर्य ने हरी झंडी दिखाकर की। खेलकूद प्रभारी डॉक्टर राजेश आर्य ने बताया कि 100 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में प्रथम स्थान हितेश कुमार, द्वितीय स्थान प्रशांत सिंह चौहान एवं तृतीय स्थान प्रकाश चंद मीणा ने प्राप्त किया। इसी क्रम में 400 मीटर दौड़ छात्र वर्ग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मनीष मीणा, द्वितीय स्थान सोनू मीणा एवं तृतीय स्थान प्रशांत सिंह चौहान ने प्राप्त किया। वहीं 1000 मीटर दौड़ छात्र वर्ग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हितेश कुमार, द्वितीय स्थान अनिल सैन, तृतीय स्थान रामखिलाड़ मीणा ने प्राप्त किया।
छात्राओं की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकिता शर्मा, द्वितीय स्थान श्वेता गुर्जर, तृतीय स्थान कविता गुर्जर ने हासिल किया। छात्राओं की 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूजा मीणा, द्वितीय स्थान अंकिता शर्मा, तृतीय स्थान किरण गुर्जर एवं विद्या मीणा ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। गोला फेंक में प्रथम स्थान नरेश कुमार मीणा, द्वितीय स्थान कमलेश मीणा एवं तृतीय स्थान कुंदन मीना ने प्राप्त किया। तश्तरी फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रामखिलाड़ी मीणा, द्वितीय स्थान ओमप्रकाश गुर्जर, तृतीय स्थान रोहित शर्मा ने प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ डॉ सुशीला मीणा, डॉ शिव कुमार मीणा, डॉ सत्यनारायण मीणा, संदीप मीणा, राजेंद्र मीणा, रतन मीणा, मांगीलाल मीणा, डॉ राजेश जैन आदि संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यवाहक प्राचार्य इंदु आर्य ने विजेता प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी।