पदाधिकारियों ने किया पदभार ग्रहण

Spread the love

महाराणा प्रताप शाखा (भारत विकास परिषद) के प्रकल्प धारियों ने किया दायित्व ग्रहण

मदनगंज किशनगढ़. भारत विकास परिषद की एक नवीन शाखा महाराणा प्रताप के गठन उपरांत सदस्यों को पदभार का दायित्व ग्रहण जिला अध्यक्ष दिलीप पारीक एवम प्रांतीय संयोजक अनुपम रतावा के आतिथ्य में करवाया गया ।
इस दौरान पूर्व नगर संघ चालक व संस्थापक सदस्य भारत विकास परिषद किशनगढ के रामप्रसाद शर्मा ,जिला सेवा प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रूपेंद्र सिंह ,पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दीपक जौहरी, स्वामी विवेकानंद शाखा किशनगढ के अध्यक्ष अनुराग व्यास आदि पदाधिकारी मौजूद थे।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ भारती, विवेकानंद एवं महाराणा प्रताप के चित्रपट पर पुष्पमाला एवम दीपप्रज्वलन कर राष्ट्रीय गीत
वंदे मातरम के साथ किया गया। भारत विकास परिषद के जिला अध्यक्ष दिलीप पारीक ने अपने उद्धबोधन में भारत विकास परिषद की सम्पूर्ण देश मे विस्तारित शाखाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई तथा समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा भाव को भारत विकास परिषद के माध्यम से करने की प्रेरणा दी । पूर्व नगर संघ चालक तथा संस्थापक सदस्य भारत विकास परिषद किशनगढ के रामप्रसाद शर्मा ने जोर देकर कहा कि भारत विकास परिषद एक बहुत बड़ा परिवार है अतः इसकी शाखाएँ निरन्तर खुलती रहनी चाहिए ,यह खुशी की बात है कि ,किशनगढ में महाराणा प्रताप नाम से शाखा का विस्तार हुआ है । प्रान्तीय संयोजक अनुपम रतावा ने कहा कि सभी सदस्य परिषद के सभी प्रकल्पों को समाज के वंचित,पीड़ित मानव तक सेवा का लाभ मिलना चाहिये तभी हमारी सेवा मानव सेवा कहलाएगी।
महाराणा प्रताप शाखा के सचिव मुकेश शर्मा ने सभी अतिथियों का तिलकलगाकर एवम उपरणा पहनाकर स्वागत किया ।कार्यक्रम मेंभारत विकास परिषद के जिला अध्यक्ष दिलीप पारीक ने प्रभारी दायित्व धारियों को संकल्प करवाया ।

परिषद के विभिन्न प्रकल्पों के प्रभारियों में मुक्तिधाम एवम मोक्षरथ प्रभारी अनूप केजरीवाल, चिकित्सा एवम स्वास्थ्य राजकुमार सेठी,नेत्रदान-देहदान भगवती अग्रवाल, रक्तदान के रवि छापोलिया, अभिरुचि शिविर रजनी सखरानी, सवेंदना सन्देश विजय शर्मा, सांस्कृतिक सप्ताह के राजेश बंसल, नवसंवत्सर आशीष उपाध्याय, भारत को जानो प्रमोद सोमानी, शिक्षा प्रकल्प नरसिंह मालपानी, गुरुवंदन-छात्र अभिनन्दन प्रभारी कन्हैया लाल सेन, पर्यावरण प्रभारी दीपक लखोटिया, वैवाहिक सन्देश अरविंद अजमेरा,समूहगान प्रतियोगिता दीपक वर्मा, प्रचार-प्रसार प्रभारी कपिल मालू, महिला संयोजिका बिंदु सोमानी,उपाध्यक्ष (संपर्क) महेश खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष(संस्कार) सर्वेश्वर सोमानी, उपाध्यक्ष (सेवा) दिनेश अग्रवाल, सह-सचिव अश्विनी लड्ढा, दीपक पुंगलिया, विनीता रांदड एवम कार्यकारिणी सदस्य संजीव गुप्ता, मनोज पेमनानी, जितेश मांधना, विकास नागर,हरिश लाया,कन्हैयालाल तोषनीवाल, चंद्रमोहन सिंह को बनाया गया । कार्यक्रम में महाराणा प्रताप शाखा के अध्यक्ष नीरज राठी ने सभी पधारे हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया
मंच संचालन अजित बाकलीवाल ने किया ।
राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *