लता जी के जीवन से जुड़ा रहा आठ का अंक

Spread the love

जयपुर, 6 फरवरी। स्वर कोकिला लता मंगेशकर के जीवन में 8 अंक का विशेष महत्व रहा है। लता मंगेशकर का आज 92 साल उम्र की में निधन हो गया। लता जी के जीवन और अंक 8 का काफी नजदीकी संबंध रहा है। लता जी का जन्म 28 सितंबर 1929 को हुआ था। वे 8 जनवरी को अस्पताल गई और 28 दिन अस्पताल में रहीं। उनका 6 फरवरी को यानि 6-2 को निधन हुआ। 6 और 2 का जोड़ भी 8 ही होता है। उन्होंने 35 भाषाओं में गाना गाया, जिसका जोड़ भी 8 ही है। लता जी का बचपन का नाम हेमा था, जो अंग्रेजी वर्णमाला के आठवें अक्षर एच से शुरू होता है। वे 8 दशक तक गायन से जुड़ी रही। रविवार सुबह उन्होंने 8 बजकर 12 मिनट पर अंतिम सांस ली। इस प्रकार इन आंकड़ों को देखें तो स्पष्ट होता है कि प्रसिद्ध गायिका लता जी के जीवन में अंक 8 का काफी महत्व रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *