राष्ट्रीय युवा दिवस पर एनएसएस के स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान

Spread the love

जमवारामगढ, 12 जनवरी/ (विकास शर्मा)। राजकीय महाविद्यालय जमवारामगढ में एनएसएस इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा सप्ताह की शुरुआत राष्ट्रीय युवा दिवस के आयोजन के साथ हुई।
इस अवसर पर विवेकानन्द के जीवन, दर्शन एवं उनके योगदान विषय पर व्याख्यान रखा गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर इन्दु आर्य ने की। डॉ राजेश आर्य ने विवेकानंद के जीवन दर्शन पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि स्वामी जी तकनीकी शिक्षा के पक्षधर रहे। प्रोफेसर इन्दु आर्य ने विवेकानंद के सामाजिक विकास में योगदान पर विचार व्यक्त किए ।कार्यक्रम का संचालन कर रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद मीना ने भी विवेकानंद का महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। स्वयंसेवक पूजा शर्मा, रोहित शर्मा एवं हेमराज बुनकर ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार से प्रोफेसर रतन कुमार मीना एवं एनएसएस से जुड़े विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम अधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर महाविद्यालय परिसर मे साफ सफाई की। साथ ही स्वयंसेवकों ने स्वामी विवेकानन्द के बताए मार्ग पर चलते हुए आदर्शों के उच्च आयाम स्थापित करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version