अब हर साल होगा पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण

Spread the love

जयपुर, 4 जनवरी। राजस्थान पुलिस के 40 से 60 वर्ष आयु वर्ग के पुलिसकर्मियों का वित्तीय वर्ष 2022-23 से निशुल्क वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आयोजना एवं कल्याण गोविंद गुप्ता ने बताया कि प्रदेश की सभी पुलिस जिला इकाइयों में पदस्थापित 40 से 60 वर्ष आयु वर्ग के सभी पुलिस कर्मियों का प्रत्येक वित्तीय वर्ष में एक बार वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाएगा। यह स्वास्थ्य परीक्षण सितंबर के अंत तक कराने के निर्देश दिए गए हैं।
गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण जिला मुख्यालय में राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थित होने पर उस मेडिकल कॉलेज से संबद्ध चिकित्सालय में और मेडिकल कॉलेज नहीं होने पर संबंधित जिला चिकित्सालय में करवाया जाएगा। पुलिसकर्मियों की संख्या अधिक होने की स्थिति में आवश्यकता अनुसार अन्य योग्य चिकित्सालय का चयन भी किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.