
नहीं थे सुरक्षा के कोई इंतजाम
जयपुर.
हाल ही में राजस्थान के एक वाटर पार्क में एक युवक की मौत हो गई है। अब ऐसा ही एक मामला झारखंड में सामने आया है। वहां भी घटी दुर्घटना के कारण युवक की मौत हो गई।
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में एक वाटर मनोरंजन पार्क में स्लाइडिंग बोट से टक्कर लगने के बाद 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि जॉनी कुवैत पानी में उतरा ही था कि एक राइड की स्लाइडिंग बोट ने मंगलवार को उसके सिर में टक्कर मार दी। उप मंडलीय पुलिस अधिकारी घाटशिला कुलदीप टोप्पो ने बताया कि गालूडीह के नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे घाटशिला सदर अस्पाल भेज दिया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। कुवैत जमशेदपुर के बागुनहातु इलाके का रहने वाला था और अपने दोस्तों के साथ वाटर पार्क गया था। एसडीपीओ ने बताया कि गालूडीह के वाटर पार्क में क्षमता से अधिक भीड़ थी और भीड़ से निपटने के लिए कोई बंदोबस्त नहीं था। इस बीच उप.मंडलीय अधिकारी घाटशिला सतवीर रजक ने बताया कि घटना के बाद वाटर पार्क को सील कर दिया गया है। वाटर पार्क के प्रबंधक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।