अब वैक्सीन की सिंगल डोज ही कर देगी कोरोना का काम तमाम

Spread the love

नई दिल्ली, 6 फरवरी। कोरोना वायरस से दो-दो हाथ करने के लिए हमारे देश को एक और नया हथियार मिल गया है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने रूस की सिंगल डोज वैक्सीन स्पूतनिक लाइट के देश में इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। रूसी वैक्सीन स्पूतनिक लाइट के इस्तेमाल की अनुमति के साथ ही देश में अब कोरोना की कुल नौ वैक्सीन का इस्तेमाल होने लग जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज ट्वीट कर कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ सामूहिक लड़ाई को इससे और मजबूती मिलेगी।
जानकारी के अुनसार ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने दो दिन पहले ही इस सिंगल डोज वाली रूसी वैक्सीन के इस्तेमाल के लिए सिफारिश की थी। स्पूतनिक लाइट वैक्सीन रूस में विकसित की गई है। इस वैक्सीन का एक डोज लगाने के बाद दूसरी डोज लगाने की जरूरत नहीं होगी। अब तक देश में इस्तेमाल की जा रही सभी 8 वैक्सीन डबल डोज वाली हैं। देश में अभी तक डबल डोज वाली वैक्सीन कोविशील्ड, कोवैक्सीन, कोवोवैक्स,कॉबेवैक्स, मॉडर्ना, जॉनसन एंड जॉनसन एव जी-कोव-डी व रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.