उत्तर-पश्चिम रेलवे मजदूर संघ ने मंडल कार्यालय में धूमधाम से मनाई अम्बेडकर जयंती

Spread the love

जयपुर। भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132वी जयंती उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मंडल कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर-पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित, एससी-एसटी एम्प्लॉयज एसोसिएशन के जोनल महामंत्री, जयपुर मंडल अध्यक्ष रामसिंह एवं अन्य वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही उनके विचारों को जीवन में अपनाने के बारे में प्रेरित किया गया।

उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने बताया कि डॉ. अम्बेडकर ने कहा था कि जीवन लम्बा होने के बजाए महान होना चाहिए। इसका बहुत ही शालीन महत्व है कि इंसान को अपना जीवन समाज को समर्पित करते हुए सबसे समानता, भाईचारे की भावनाओं के साथ जीवनयापन करना चाहिए। साथ हमारे पिछड़े वर्ग को हमेशा साथ रखते हुए उनकी प्रगति, उनकी खुशहाली के लिए सोचना चाहिए।

बाबा साहेब के तीन मंत्र अपनाने का आह्वान

जयंती समारोह में एससी-एसटी एम्प्लॉयज एसोसिएशन के जोनल महामंत्री एवं जयपुर मंडल अध्यक्ष रामसिंह ने बताया कि डॉ. अम्बेडकर ने दलित और पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। बाबा साहेब के तीन मूल मंत्र सबको अपनाने चाहिए कि शिक्षित बनो, संघर्ष करो और संगठित रहो। इस दौरान मंडल पदाधिकारी प्रवीण सिंह चौहान, राजेश मीणा, दीपक कुमार, राम बाबू, गौतम के साथ साथ याकत अली, अनिल चौधरी, अर्जुन लाल कुमावत, देवेंद्र सिंह चौहान, निकेन्द्र सिंह, कविता मीणा, रीना मीणा, नीरज मीणा, दयाल शरण, हनुमान शर्मा, आदित्य दीक्षित, भुर सिंह मीणा, कमल जादम, बाबूलाल चौधरी, सुधीर उपाध्याय, दिनेश मामोडिया, नवनीत गुर्जर, हरलाल धायल, राजेन्द्र मीणा, तरुण मीणा, भारत वैष्णव, बबलू, केसी, अरविंद गोस्वामी, प्रह्लाद कुमावत के साथ साथ सैकड़ों रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version